महात्मा गाँधी जी की जयंती के उपलक्ष में किया स्वच्छता एंव श्रमदान
भीलवाड़ा डूंगला उपखंड के पिराना ग्राम में युवा कार्यक्रम एंव खेल मंत्रालय भारत सरकार, माय भारत द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत जिला युवा अधिकारी सुमित यादव व लेखाकार कुलदीप प्रजापत के नेतृत्व में डूंगला मैं राष्ट्रीय स्वयंसेवीका श्वेता सामर द्वारा ग्राम पंचायत पिराना में स्वच्छता अभियान एवं गांधी जयंती मनाई गई जिसमें प्रधानाचार्य प्रभु दयाल जी ने उद्बोधन दिया कि महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। उन्होंने “स्वच्छ भारत” का सपना देखा था जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें।स्वच्छता हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलु है जो एक स्वस्थ और स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करता है। हर व्यक्ति के लिए उनके आस-पास स्वच्छता बनाए रखना ज़रूरी है, चाहे वो उनका घर हो या समुदाय हो। एक साफ वातावरण न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है, बल्कि मानसिक और भावनात्मक आराम भी प्रदान करता है। एवं गांधी जयंती मनाई गई । मुख्य अतिथि सरपंच प्रतिनिधि पूरणमल जी शर्मा विधायक प्रतिनिधि श्याम जी पुष्करणा वार्ड पंच राधेश्याम प्रजापत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मीना जैन एवं नेहरू युवा मंडल अध्यक्ष गोपाल मेघवाल उपस्थित रहे कार्यक्रम में श्वेता सामर ने केंद्र सरकार के मेरा युवा भारत पोर्टल के बारे में जानकारी व बताया की इस पोर्टल के माध्यम से देश भर के युवा एक साथ एक प्लेटफार्म पर जुड़ सकते है एंव नेहरु युवा केंद्र एंव माय भारत द्वारा स्वच्छता में हाथ बढाने वाले स्वंय सेवको को विभाग द्वारा माय भारत ब्रांडेड टी-शर्ट, कैप, पेन व डायरी प्रदान की गयी स्कूल परिसर एवं गांव में रैली निकालते हुए प्लास्टिक कचरा इकट्ठा कर ग्राम पंचायत की ओर निकले एवं कार्यक्रम मैं स्वच्छता की शपथ राधेश्याम शर्मा द्वारा दी गई शपथ के माध्यम से बताया गया की प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छता के लिए स्वेच्छिक रूप से काम करने के लिए प्रतिवर्ष 100 घंटे समर्पित रहने तथा 100 व्यक्तियों को इस प्रतिज्ञा को लेने के लिए जागरूक कर अपने आसपास साफ़ सफाई रखकर अपने देश को साफ़ सुन्दर और स्वच्छ बनाया जा सकता है एवं इस अवसर पर ग्रामवासी उपस्थित रहे और स्कूल स्टाफ बंसी लाल जी, अशोक कुमार जी खटीक, बाबूलाल धाकड़, किरोड़ीमल कटारिया, प्यारेलाल जी, राधेश्याम जी, हर्ष कोहली, निर्मला, ललिता, अमित जी नलवाया, शांतिलाल जी आदि उपस्थित रहे। डूंगला वार्ड पंच भगवती तेली उपस्थित रहे है