निरंकारी श्रद्धालुओं द्वारा सेंट्रल जेल परिसर में चलाया स्वच्छता अभियान
भीलवाड़ा । संत निरंकारी मिशन द्वारा सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की कृपा से बुधवार को प्रातः सेंट्रल जेल के बाहरी परिसर में भारत सरकार के स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत सफाई अभियान चलाया गया
स्थानीय जॉन के जोनल इंचार्ज संत जगपाल सिंह ने बताया कि दिल्ली मंडल के आदेशानुसार सेवादल की भाई- बहन एवं चैरिटेबल व संगत के 100 से अधिक श्रद्धालुओं द्वारा जेल के बाहरी क्षेत्र से गाजर घास तथा अनावश्यक उगी बेल तथा गार्डन में उगी घास को काटकर साफ एवं स्वच्छ किया गया
3 ट्रॉली से अधिक कचरा उठाकर कचरा यार्ड में पहुंचाया गया
2 अक्टूबर को भीलवाड़ा सहित देशभर में सफाई एवं स्वच्छता अभियान चलाया गया इस मौके पर जेल अधीक्षक भेरू सिंह राठौड़ जेलर स्वीटी स्टेला, जेलर हीरालाल गुर्जर, समाजसेवी कांतिभाई जैन, क्षेत्रीय संचालक संत हरीचरण, एवं मिशन से जुड़े कई श्रद्धालु उपस्थित थे जेल अधीक्षक भेरू सिंह राठौड़ ने बताया कि संत निरंकारी मिशन वास्तव में मानव सेवार्थ के लिए सदा आगे रहने वाला मिशन है
आज इनकी निस्वार्थ सेवा का जज्बा देखकर जितनी प्रशंसा की
जाए वह कम है
सेवा के द्वारा अंत में जोनल इंचार्ज जगपाल सिंह ने सभी सेवा के लिए आए हुए श्रद्धालुओं का आभार प्रकट किया
*ब्रह्मज्ञानी संत एच. एस. चावला दौ दिन भीलवाड़ा दौरे पर रहेंगे*
मीडिया सहायक लादू लाल ने बताया कि लुधियाना की ब्रह्म ज्ञानी संत स चावला 4 में 5 अक्टूबर को भीलवाड़ा सहित कोटडी में आयोजित संत समागम में भाग लेंगे 4 अक्टूबर शुक्रवार को दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक सांगानेरी गेट खटीक समाज पंचायत भवन स्थित आयोजित संत समागम में भाग लेंगे
सायंकाल
7 से 10 बजे तक कोटड़ी ग्राम में सत्संग सभा को संबोधित करेंगे
5 अक्टूबर को प्रातः 8:00 बजे से 9:30 बजे तक आरजिया चौराहा स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में सत्संग सभा में अपने विचार व्यक्त करेंगे
मिशन से जुड़े सभी भक्त श्रद्धालुओं से विनती है कि आयोजित समागम में बढ़ चढ़कर ब्रह्मज्ञानी संत के अमृत वचनों का लाभ लेवें