नगर निगम द्वारा स्वच्छता चौपाल का आयोजन
भीलवाड़ा। आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार 17.9.2024 से 2.10.2024 तक चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत शहर के वार्ड नंबर 7 मानसरोवर झील के किनारे स्वच्छता चौपाल का आयोजन किया गया । आयुक्त हेमाराम चौधरी ने बताया कि चौपाल में वार्ड के नागरिकों एवं सफाई मित्रों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई तथा आम नागरिकों को नगर निगम भीलवाड़ा द्वारा सफाई व्यवस्था में सुधार के लिए किए जा रहे प्रयासों एवं नागरिकों को स्वच्छता एप तथा स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के संबंध में जानकारी दी गई।
Next Story