कुंभा विद्या निकेतन में ’’स्वच्छता पखवाड़ा’’ का हुआ आयोजन

भीलवाड़ा -भारत पेट्रोलियम कॉर्पाेरेशन लिमिटेड बीपीसीएल ने आज महाराणा कुंभा ट्रस्ट द्वारा संचालित कुंभा विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय, भीलवाड़ा में ’’स्वच्छता पखवाड़ा’’ के तहत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य छात्रों और समुदाय के बीच स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
कार्यक्रम में लगभग 50 छात्रों ने स्वच्छता पर आधारित ड्राइंग बनाकर अपनी रचनात्मकता और जागरूकता का प्रदर्शन किया। बीपीसीएल के फ्लीट सेल्स अधिकारी, गौरव द्विवेदी और सीआरई, पुनीत शर्मा ने पांच उत्कृष्ट छात्रों को उनके प्रयासों के लिए पुरस्कृत किया।
विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के अतिरिक्त, बीपीसीएल टीम ने ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रांसपोर्टरों को स्वच्छता की शपथ दिलाई, जिससे व्यापक समुदाय में स्वच्छता का संदेश पहुँचाया जा सके।
