त्रिवेणी संगम पर स्वच्छता कार्यक्रम कर दिया जागरूकता का संदेश

त्रिवेणी संगम पर स्वच्छता कार्यक्रम कर दिया जागरूकता का संदेश
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- मेवाड़ के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मांडलगढ़ ब्लॉक के त्रिवेणी संगम पर जिला युवा अधिकारी सुमित यादव के निर्देशानुसार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के माय भारत भीलवाड़ा एवं एन एस एस विंग राजकीय महाविद्यालय मांडलगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर रजनी गगवानी, विशिष्ट अतिथि माय भारत भीलवाड़ा के प्रतिनिधि शुभम ओझा, एनएसएस के प्रभारी सहायक आचार्य मनु राज पुरोहित एवं पियूष भैड़ा रहे । कार्यक्रम के प्रथम सत्र में प्रतिभागियों को माय भारत भीलवाड़ा द्वारा स्वच्छता के लिए जागरूक करने हेतु टी-शर्ट एवं कैप सहित गारबेज बैग एवं माय भारत के बैज दिये गए । कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में एन एस एस की महाविद्यालय की दोनों इकाइयों प्रतिभागियों को स्वच्छता किट प्रदान किए गए, जिसमें कैप डायरी पेन आदि थे, इसी के साथ त्रिवेणी संगम के मुख्य घाटों एवं आसपास के क्षेत्र की सफाई की गई एवं प्लास्टिक के कचरे को इकट्ठा करके उसका उचित निपटान किया गया । एनएसएस प्रभारी मनुराज पुरोहित ने बताया की अमावस्या को ध्यान में रखते हुए अनेक श्रद्धालु त्रिवेणी संगम पर स्नान के लिए पहुंचे, इस प्रकार के स्वच्छता आयोजन को देखकर सभी ने स्वच्छता शपथ लेकर अपने आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता बनाये रखने के लिए संकल्प लिया । प्राचार्य डॉ गगवानी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अपने जीवन में महात्मा गांधी के आदर्शों को अपनाकर स्वच्छता को अभिन्न अंग बनाने पर बल दिया । विशिष्ट अतिथि ओझा ने अपने विचार रखते हुए शास्त्री जी की सादगी को जीवन का मूल मंत्र बना कर नवीन उंचाईयों को पाने के लिए प्रेरित किया साथ ही माय भारत भीलवाड़ा की तरफ से त्रिवेणी महादेव मंदिर में कचरा पात्र भी प्रदान किया गया । इस कार्यक्रम में सहायक आचार्यगण जिनमें हिंदी से भवानी सिंह गुर्जर, ईएएफएम से राहुल कुमार मीणा, जंतु विज्ञान से कुलदीप टैलर, अर्थशास्त्र से अफ्फाक अन्सार सहित मुकेश धाकड़, रवि सालवी, सोनू बैरवा, अभिमन्यु यादव, यश कुमार टेलर अनेक युवाओ ने भाग लिया ।।

Next Story