कारोई थाना में सीएलजी की बैठक सम्पन्न

X
By - vijay |28 July 2025 11:02 PM IST
भीलवाड़ा जिले के कारोई थाने में थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह राठोड़ की अध्यक्षता में रखी गयी मीटींग में कानून व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण ,एवम आगामी त्योंहारों को शांतिपूर्ण तरीके से एक दूसरे के आपसी सहयोग एवम भाईचारे से सम्पन्न कराने का व पुलिस प्रशासन को सहयोग कराने की अपील की । गाडरमाला से पत्रकार सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि मीटींग में सरपंच मोहन तिवाड़ी मेंघरास ,भगवती लाल टेलर कारोई , बद्रीलाल जाट गाडरमाला ,जगदीश काबरा पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा ,सूरज व्यास ,शैलेन्द्र व्यास पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ,ओर कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।अंत में थानाधिकारी ने उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया ।
Next Story
