पेंशनर भवन में आयोजित कार्यक्रम में कपड़े के बैग किये जायेंगे वितरण



भीलवाड़ा । जिला यूनेस्को एसोसिएशन के तत्वावधान में व जवाहर फाउंडेशन तथा एलएनजे ग्रुप भीलवाड़ा के सहयोग से प्लास्टिक छोड़ो अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में दिनांक 08 सितम्बर, सोमवार को प्रातः 11 बजे गांधी नगर स्थित पेंशनर भवन में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।

जिला यूनेस्को एसोसिएशन के सचिव जगदीश चन्द्र मून्दड़ा ने बताया कि यूनेस्को द्वारा ‘‘प्लास्टिक छोड़ो आंदोलन’’ लगातार चलाया जा रहा है। शहर के अलग-अलग क्षेत्र में बड़े स्तर पर कपड़े के बैग वितरण किए जा रहे है। इसी कड़ी में सोमवार को गांधी नगर स्थित पेंशनर भवन में पेंशनर समाज की बैठक आयोजित की जायेगी। बैठक में यूनेस्को द्वारा ‘‘प्लास्टिक हटाओं, कपड़े के बैग अपनाओ और पर्यावरण बचाओ’’ पर संगोष्ठी की जायेगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्टेट फेडरेशन ऑफ यूनेस्को एसोसिएशन इन राजस्थान के प्रदेश संयोजक गोपाल लाल माली होंगे। कार्यक्रम तत्पश्चात् उपस्थित सभी लोगों में कपड़े के बैग वितरित किये जायेगा। समारोह में यूनेस्को व पेंशनर समाज के सभी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहेंगे।

Tags

Next Story