आलमास में कलस्टर कार्यशाला संपन्न

X
By - vijay |24 July 2025 11:38 AM IST
भगवानपुरा ( कैलाश शर्मा ) निकटवर्ती रा.उ.मा.वि.आलमास में 22 व 23 जुलाई को धुवाला,सिरडियास ,केरिया और आलमास पीईईओ अधीनस्थ समस्त विद्यालयों के कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षकों की बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान ( FLN )आधारित एक-एक दिवसीय हिन्दी, पर्यावरण व अंग्रेजी, गणित की कार्यशाला बुधवार को संपन्न हुई।
प्रथम दिवस संदर्भ व्यक्ति रमेश चंद्र बलाई ने आधार रेखा मूल्यांकन, विद्या प्रवेश, रचनात्मक आकलन, पोर्टफोलियो, रीडिंग केम्पेन, कला किट और ए बी एल किट की जानकारी खुली चर्चा के माध्यम से दी । साथ ही द्वितीय दिवस को उक्त जानकारी संदर्भ व्यक्ति भैरु लाल कुमावत ने दी। भीम सिंह राठौड़ पीईईओ आलमास ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति व विभागीय आदेशानुसार शिक्षा की गुणवत्ता पर जोर दिया।
कार्याशाला मे प्रथम दिवस 23 व द्वितीय दिवस 24 शिक्षकों ने भाग लिया ।
Next Story
