सुभाष नगर स्कूल में क्लस्टर कार्यशाला का हुआ आयोजन

सुभाष नगर स्कूल में क्लस्टर कार्यशाला का हुआ आयोजन
X

भीलवाड़ा। शिक्षकों की वर्षपर्यंत शिक्षक विधाओं तथा शिक्षण प्रक्रिया में क्षमता संवर्धन एवं उनकी समस्याओं के निराकरण के उद्देश्य से क्लस्टर स्तरीय कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है । इसी क्रम में इस सत्र की तृतीय क्लस्टर कार्यशाला का आयोजन सुभाष नगर स्कूल में किया गया ।राष्ट्रगीत के साथ शुरू हुई कार्यशाला के उद्घाटन और प्रार्थना सत्र में अध्यक्षता प्रधानाचार्य उर्मिला जोशी ने की एवं विशिष्ट अतिथि कुसुम तोदी थे।

उद्घाटन सत्र में प्रधानाचार्य जोशी ने अपने उद्बोधन में सभी शिक्षकों को कार्यशाला में सक्रिय रूप से भाग लेकर सफल बनाने एवं कक्षा एक और दो के लिए संबलन ऐप की जानकारी से अपडेट रहने के लिए निर्देशित किया । क्लस्टर केआरपी महेश मंडोवरा ने कार्यशाला के एजेंडा निपुण राजस्थान अभियान और प्रखर राजस्थान 2.0, रीडिंग अभियान पर प्रशिक्षण देते हुए एफएलएन लक्ष्य, शिक्षण सामग्री का प्रभावी उपयोग, एफएलएन आधारित गतिविधियां, हॉलिस्टिक प्रोग्रेस कार्ड,अभिभावक एवं समुदाय सहभागिता पर विस्तृत चर्चा की । साथ ही शाला संबलन में देखे जाने वाले एफएलएन आधारित बिंदुओं के बारे में बताया गया ।

कार्यशाला के द्वितीय सत्र में प्रखर राजस्थान 2.0 अभियान की वर्तमान स्थिति,शिक्षक ऐप पर उपलब्ध संसाधन,आगामी प्राथमिकताओं पर सामूहिक चर्चा करते हुए उपस्थित संभागियों से शिक्षक ऐप पर पूर्णता शत प्रतिशत हो इस हेतु प्रशिक्षण दिया। केआरपी मंडोवरा ने सभी शिक्षकों को जनवरी मध्य में आयोजित होने वाले ओआरएफ मूल्यांकन के लिए विद्यार्थियों को तैयार करने व सी 1 और सी 2 विद्यार्थियों पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया ताकि उनके पठन परिणामों में सुधार हो सकें ।कार्यशाला में यूसीईईओ सुभाष नगर के साथ ही बापूनगर,प्रताप नगर व सांगानेर के शिक्षकों ने भाग लिया ।कार्यशाला की समस्त व्यवस्थाएं व्यवस्था प्रभारी मधु जैन ने की ।

Next Story