सीएमएचओ डॉ. गोस्वामी ने किया उप जिला अस्पताल, माण्डल का निरीक्षण

सीएमएचओ डॉ. गोस्वामी ने किया उप जिला अस्पताल, माण्डल का निरीक्षण
X

भीलवाड़ा,। जिले में आमजन को बेहतर एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सोमवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सी.पी. गोस्वामी ने माण्डल स्थित उप जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने पीएमओ डॉ. सुरेश गजराज एवं बीसीएमओ डॉ. मनोज बसेर को अस्पताल परिसर में स्वच्छता बनाए रखने के स्पष्ट निर्देश दिए। भर्ती वार्ड में जाकर डॉ. गोस्वामी ने मरीजों के साथ ही प्रसूता महिलाओं से संवाद कर उन्हें मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली एवं राज्य सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन पर संतोष व्यक्त किया।

सीएमएचओ डॉ0 गोस्वामी ने राज्य सरकार की मंशानुरूप अंतिम व्यक्ति तक जनकल्याणकारी विकास योजनाओं व स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से आगामी 24 जून से 9 जुलाई, 2025 तक संचालित किये जाने वाले पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाडे के दौरान राज्य सरकार द्वारा दिये गये निर्देशों की पालना सुनिश्चित कर लाभार्थी व्यक्तियों को यूडीआईडी कार्ड जारी करने तथा एमएनडीवाई दवा वितरण काउण्टर पर दवाओं की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत अधिक से अधिक जरूरतमंदों को अस्पतालों में भर्ती कर निशुल्क उपचार उपलब्ध करवाने हेतु विशेष निर्देश देते हुए योजना के लाभ को जन-जन तक पहुंचाने पर बल दिया। इसके लिए आयुष्मान आरोग्य योजना का ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार प्रसार करने के निर्देश भी दिये।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिले में संचालित विभिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा कर उनके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए चिकित्सा अधिकारियों को टीम भावना से कार्य करने की सलाह दी। इस अवसर पर अस्पताल स्टाफ, चिकित्सक एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Tags

Next Story