सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने किया विभिन्न पोलियो बूथों व अस्पतालों का औचक निरीक्षण

सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने किया विभिन्न पोलियो बूथों व अस्पतालों का औचक निरीक्षण
X

भीलवाड़ा,। उप-राष्ट्रीय पल्स पोलियो महाअभियान के तहत जिलेभर में 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के नौनिहालों को पोलियोरोधी जीवनरक्षक खुराक पिलाकर स्वास्थ्य विभाग ने पोलियो उन्मूलन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया। इस दौरान जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य कर्मियों ने बूथों पर और घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलाई। अभियान के दौरान छूटे हुए बच्चों को चिकित्सा विभाग की टीम सोमवार व मंगलवार को घर-घर सर्वे के दौरान दवा पिलाकर शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का प्रयास करेगी।

अभियान की सफलता को लेकर बूथों का निरीक्षण कर दिये निर्देश-

इस दौरान सीएमएचओ डॉ. रामकेश गुर्जर ने सूचना केन्द्र चौराहे पर रोटरी क्लब द्वारा संचालित बूथ, राजेन्द्र मार्ग स्कूल में संचालित मेगा ट्रेड फेयर में संचालित बूथ सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, भादू, सीएचसी बागोर सहित भावलास का खेड़ा व बागोर में स्थापित पोलियो बूथों का निरीक्षण किया। उन्होंने बूथों पर तैनात चिकित्सा अधिकारियों, एएनएम, आशा सहयोगिनियों व अन्य कार्मिकों से टीकाकरण प्रगति की जानकारी ली तथा अभियान की गुणवत्ता बनाए रखते हुए पूरी सावधानी से कार्य करते हुए अभियान में शत-प्रतिशत लक्ष्य अर्जित करने के निर्देश दिए। इस दौरान सीएमएचओ ने का भी निरीक्षण किया। सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने कहा कि “पोलियो जैसी गंभीर बीमारी से बच्चों की सुरक्षा के लिए जरूरी है कि हर पात्र बालक तक दवा पहुंचे। छूटे बच्चों की शत-प्रतिशत कवरेज और माइक्रोप्लान के अनुरूप कार्य करना टीमों की प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को अनिवार्य रूप से दो बूंद जीवन की अवश्य पिलाएँ।

बागौर में प्रस्तावित जनता क्लीनिक को शुरू करने के दिये निर्देश-

इस दौरान सीएमएचओ ने बागौर में पुराने अस्पताल परिसर में प्रस्तावित जनता क्लीनिक को शुरू करने के संबंध में तैयारियों की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिये।

उप जिला चिकित्सालय, मांडल का निरीक्षण कर जानी हकीकत, भर्ती मरीजों से पूछी कुशलक्षेम-

सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने उप जिला चिकित्सालय मांडल का औचक निरीक्षण कर अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने भर्ती मरीजों से कुशलक्षेम पूछकर चिकित्सा सेवाओं की स्थिति जानी। स्टोर में उपलब्ध दवाओं की जानकारी लेते हुए उन्होंने चिकित्सकों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की सतत उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही साफ-सफाई व्यवस्था, बायो मेडिकल वेस्टेज निस्तारण, समय-समय पर बेडशीट व पर्दे बदलने सहित अन्य व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान बीसीएमओ डॉ. सुनील मीणा, पीएमओ डॉ. सुरेश गजराज, डॉ. शालिनी मौर्य, डॉ. रोहित शेरावत व डॉ. रोहित सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।

Next Story