सीएमएचओ डॉ. शर्मा ने टीम भावना से कार्य करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार के चिकित्सकों को दिये निर्देश

इस अवसर पर अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ. रामकेश गुर्जर, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. प्रवीण झरवाल, डीडीडब्ल्यूएच डॉ. अशोक खटवानी, डीटीओ डॉ. प्रदीप कटारिया सहित सभी ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी, बीपीएम, बीपीओ एवं सीएमएचओ कार्यालय के अनुभाग अधिकारियों सहित ब्लॉक स्तर से चिकित्सा संस्थानों के चिकित्सा प्रभारी उपस्थित रहे।
बैठक में टीबी मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत वल्नरेबल जनसंख्या कवरेज, माइक्रोस्कोपी एवं एनएएटी टेस्टिंग, रोगियों को पोषण किट वितरण, सिलिकोसिस कार्ययोजना, दिव्यांगजनों को यूडीआईडी प्रमाण पत्र जारी करने की प्रगति, हरित राजस्थान अभियान, मौसमी बीमारियों से बचाव की तैयारियां, माँ वाउचर अभियान की प्रगति, मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना/ई-केवाईसी/आयुष्मान भारत योजना, एनसीडी एवं आभा आईडी, निःशुल्क दवा एवं जांच योजना, जननी सुरक्षा एवं प्रसव जांच, तथा परिवार कल्याण आदि कार्यक्रमों की बिंदुवार समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान सीएमएचओ डॉ. शर्मा ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों में धीमी प्रगति वाले ब्लॉकों को अविलंब सुधार करने के निर्देश दिये। साथ ही चिकित्सकों से आमजन को सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों का लाभ समय पर और अधिक से अधिक लाभार्थियों तक पहुॅंचाने को कहा। उन्होंने मौसमी बीमारियों डेंगू, मलेरिया, स्क्रब टाइफस आदि की रोकथाम हेतु जागरूकता गतिविधियों को तेज कर चिकित्सा संस्थानों पर जांच व्यवस्थाओं व दवाओं की पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित कर तैयारी रखने, आयुष्मान योजना और निःशुल्क दवा-जांच योजनाओं में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने, टीबी मुक्त कार्यक्रम के तहत वल्नरेबल जनसंख्या की स्क्रनिंग करने, टीबी रोगियों को निक्षय मित्रों के माध्यम से अधिकाधिक पोषण किट वितरण करने एवं परिवार कल्याण सेवाओं में दिए गये टारगेट प्राथमिकता से समय पर पूरा कर सुधार करने के निर्देश चिकित्सा अधिकारियों व कार्मिकों को दिये।
