मौसमी बीमारियों के बचाव के लिए सीएमएचओ ने ली बैठक

मौसमी बीमारियों के बचाव के लिए सीएमएचओ ने ली बैठक
X

बिजौलिया (दीपक राठौर)। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने मोसमी बीमारियों के बचाव हेतु आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलावटिया में पुरे सेक्टर के सभी चिकित्सा स्टॉफ की मीटिंग ली गयी जिसमे बारिश के मौसम में फैलने वाली बीमारियों मलेरिया, डेंगू एवं अन्य वाइरल बीमारियों से बचाव हेतु किये जा रहे सर्वे के बारे में रिपोर्ट ली l सीएमएचऔ डॉ. सी पी गोस्वामी ने संवेदनशील एरिया में फॉगिंग करवाने हेतु दिशा निर्देश दिए l सभी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ एवं आशा सहयोगिनियों को लगातार सर्वे करते रहने के निर्देश दिए l

इस मोके पर डॉ. पूजा मीणा, नर्सेज एसोसिएशन जिलाध्यक्ष नारायण लाल माली,रामस्वरूप सेन,सीनियर नर्सिंग ऑफिसर राजेश चितोड़ा, नर्सिंग ऑफिसर काजल मीणा, फार्मासिस्ट कप्तान सिंह मीणा, अशोक सोनी, सोहन देवी, पवन पारीक, रतन रेगर, सीमा मीणा,अमित सेन,कैलाश, जुमा, अनीता,विशाल, यशराज आदि उपस्थित थे l

Next Story