भीलवाड़ा में फिर ठंड का दौर शुरू: सर्द हवाओं से ठिठुरन बढ़ी
भीलवाड़ में फिर ठंड का दौर शुरू: सर्द हवाओं से दिन का तापमान लुढ़का; शहर में ठिठुरन बढ़ी, दिन में धूप निकली लेकिन ठंडी हवा ये नश्तर चुनौती रही।
भीलवाड़ा में सर्द हवाओं के चलते ठंड का दौर फिर से शुरू हो गया है। पिछले 24 घंटों में दिन के तापमान में गिरावट आई हैं जनवरी के पहले सप्ताह में यह दूसरी बार है। जब रात का तापमान 10 डिग्री से कम रिकॉर्ड हुआ है।मंगलवार सुबह हल्का कोहरा छाया रहा और ठंड का असर बना रहा है। मौसम वैज्ञानिकों ने आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट के आसार जताए हैं। जिससे ठंड का असर तेज होगा। इससे पहले सोमवार हल्की हवाएं चल रही थीं, लेकिन बाद में तेज हवाओं ने लोगों को कंपकंपा दिया। शाम तक ठंड का असर बढ़ गया और रात में लोगों को अलाव, हीटर आदि का सहारा लेना पड़ा।
दरअसल, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और लद्दाख में हो रही बर्फबारी के कारण प्रदेश में सर्द हवाएं आ रही हैं।