सर्दी की बढ़ी भीलवाड़ा में रफ्तार,शीतलहर का अलर्ट

सर्दी की बढ़ी भीलवाड़ा में रफ्तार,शीतलहर का अलर्ट
X

भीलवाड़ा हलचल , प्रदेश के साथ ही भीलवाड़ा में अगले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट होगी। सर्दी की रफ्तार बढ़ने के साथ मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।

राजस्थान में ठंड ने अचानक जोर पकड़ लिया है। उत्तर भारत से लगातार आ रही बर्फीली हवाओं ने तापमान को और नीचे धकेल दिया है। शुक्रवार को राज्य में पहली बार पारा पांच डिग्री पर पहुंच गया। सीकर, अलवर और फतेहपुर सहित दस से ज्यादा शहरों में इस सीजन की अब तक की सबसे कड़ाके की ठंड दर्ज हुई। बाड़मेर और फलोदी को छोड़ दें तो लगभग पूरा राजस्थान पंद्रह डिग्री से नीचे उतर चुका है।

मौसम केन्द्र जयपुर ने अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहने की चेतावनी दी है। इसके साथ ही सीकर और टोंक में आज पंद्रह नवंबर और कल सोलह नवंबर को सुबह शाम चलने वाली शीतलहर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

पिछले चौबीस घंटे का तापमान

फतेहपुर और नागौर सबसे ठंडे रहे, जहां तापमान क्रमशः पांच और पांच दशमलव आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इन इलाकों में रात की ठिठुरन ने लोगों को परेशान किया। सीकर छह, सिरोही आठ, दौसा छह दशमलव नौ, करौली आठ दशमलव सात, बारां नौ दशमलव पांच, झुंझुनूं नौ दशमलव तीन, चूरू आठ दशमलव दो, अलवर आठ दशमलव पांच, पिलानी नौ दशमलव पांच और वनस्थली आठ दशमलव तीन डिग्री रहा।

अजमेर में न्यूनतम तापमान दस दशमलव पांच, भीलवाड़ा में ग्यारह दशमलव छह, जयपुर में बारह दशमलव छह, चित्तौड़गढ़ में ग्यारह, जोधपुर में ग्यारह दशमलव एक, उदयपुर में बारह, जैसलमेर और बीकानेर में तेरह, हनुमानगढ़ में बारह दशमलव पांच, बाड़मेर में पंद्रह दशमलव सात और गंगानगर में दस दशमलव छह डिग्री रहा।

अधिकतम तापमान की स्थिति

शुक्रवार को पश्चिमी जिलों को छोड़कर अधिकांश शहरों में अधिकतम तापमान तीस डिग्री से नीचे रहा। बाड़मेर का तापमान सबसे ज्यादा तैंतीस दशमलव चार डिग्री रहा। बीकानेर तीस दशमलव आठ, जैसलमेर इकतीस, जोधपुर तीस दशमलव चार, गंगानगर तीस दशमलव पांच और फलोदी तीस दशमलव छह डिग्री पर रहा।

चूरू में तापमान उनतीस दशमलव सात, जयपुर अट्ठाईस दशमलव पांच, उदयपुर सत्ताईस दशमलव चार, अजमेर उनतीस, भीलवाड़ा सत्ताईस दशमलव पांच, अलवर अट्ठाईस दशमलव चार, सीकर सत्ताईस, करौली सत्ताईस दशमलव तीन, प्रतापगढ़ सत्ताईस दशमलव एक, बारां अट्ठाईस दशमलव नौ और चित्तौड़गढ़ उनतीस दशमलव सात डिग्री पर रहा।

सीकर और टोंक पर सबसे ज्यादा असर

अगले दो दिनों में शीतलहर का सबसे ज्यादा असर सीकर और टोंक में देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने इन जिलों में विशेष सावधानी बरतने की अपील की है।

Next Story