आसींद में लगातार 253वें सप्ताह हुआ सामूहिक नवकार महामंत्र जाप

आसींद में लगातार 253वें सप्ताह हुआ सामूहिक नवकार महामंत्र जाप
X

भीलवाड़ा। आसींद में श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के सानिध्य में पिछले पांच वर्षों से प्रत्येक रविवार रात्रि को सामूहिक रूप से एक घंटे का नवकार महामंत्र जाप आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार रात्रि को 253वें सप्ताह भी श्रद्धालुओं द्वारा सामूहिक नवकार महामंत्र का जाप किया गया।

मान्यता है कि नवकार महामंत्र के जाप से अनेक लाभ प्राप्त होते हैं। सामूहिक जाप से सकारात्मक और शक्तिशाली ऊर्जा का निर्माण होता है, जिससे आध्यात्मिक प्रगति होती है। इससे आत्मा को शांति और सुख की अनुभूति होती है तथा जीवन की परेशानियों से मुक्ति मिलती है।

सामूहिक नवकार महामंत्र जाप से समाज में एकता और भाईचारे की भावना मजबूत होती है। इस जाप के माध्यम से व्यक्ति को आध्यात्मिक शक्ति और मानसिक शांति की प्राप्ति होती है, साथ ही समाज में प्रेम और सौहार्द का वातावरण बनता है।

Tags

Next Story