सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर सामूहिक सूर्यनमस्कार और संगोष्ठी आयोजित
X
गंगापुर कस्बे में स्थित आलोक विद्या मंदिर में सुभाष चंद्र बोस जयंती पर सामूहिक सूर्यनमस्कार व संगोष्ठी आयोजित की गई। संस्था निदेशक दिनेश लक्ष्कार ने संगोष्ठी में कहा कि बोस भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख योद्धा थे। जिन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने के लिए आजाद हिंद फौज का गठन किया था । भारत सरकार ने सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है । प्रभारी रमेश लाल शर्मा ने विद्यार्थियों सामूहिक सूर्यनमस्कार करवाकर उन्हें नेताजी बोस के आदर्शों को जीवन में अपनाने का संकल्प दिलवाया । इस अवसर छैला कंवर,सीमा कंवर, कृष्णा माली ,खुशबू जागेटिया, सोनाली माली अनिल गर्ग, सचिन गुप्ता उपस्थित रहे।
Next Story