टेम्पो व बाइक में टक्कर, दम्पति हुए घायल

टेम्पो व बाइक में टक्कर, दम्पति हुए घायल
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- नेशनल हाईवे 758 पर सवाईपुर चौराहे व कोटड़ी चौराहे के बीच एक टेम्पो व बाइक में टक्कर होगी, जिसमें बाइक सवार दंपति घायल हो गए, घायलों को सवाईपुर चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय पर किया गया । जानकारी के अनुसार टेम्पो और बाइक में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई, इसमें बाइक सवार रेड़वास निवासी गिरधर सिंह पिता मोहन सिंह उम्र 55 वर्ष व उनकी पत्नी कैलाश कंवर 50 वर्ष घायल हो गई, घायलों को ग्रामीणों ने निज वाहन से सवाईपुर चिकित्सालय लेकर आए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को सवाईपुर 108 एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय में रैफर किया, दुर्घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों व राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई ।।

Next Story