मतदाता सूची पुनरीक्षण 2026 में बीएलओ का सराहनीय योगदान

उदलियास | लोकतांत्रिक व्यवस्था की मजबूती में मतदाता सूची की शुद्धता सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है। इस प्रक्रिया की रीढ़ माने जाने वाले बूथ लेवल अधिकारी (BLO) राधेश्याम वैष्णव ने अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर न केवल फॉर्म वितरित करते हैं, बल्कि डिजिटाइजेशन और सत्यापन जैसे तकनीकी कार्यों को भी सटीकता से पूरा करते हैं। मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 के दौरान राजस्थान के विभिन्न जिलों में कई बीएलओ ने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद उल्लेखनीय कार्य करते हुए कर्तव्यपरायणता की मिसाल पेश की है। राधेश्याम वैष्णव ने बताया कि उदलियास गांव में 2 से अधिक किलोमीटर पैदल चलकर खेतों और बिखरी ढाणियों तक पहुंचना किसी सामान्य कार्य की तरह नहीं। कई स्थानों पर नेटवर्क नहीं मिलता, कभी वाहन न मिलने पर पूरा रास्ता पैदल तय करना पड़ताकृफिर भी राधेश्याम वैष्णव ने धैर्य, साहस और कर्तव्यनिष्ठा को अपना आधार बनाए रखा। दिन भर घर-घर जाकर गणना प्रपत्र भरते और शाम को घर लौटकर कमजोर नेटवर्क में भी डिजिटाइजेशन पूरा कर रहे है यह उनका रोज का अनुशासन बन गया। इस मौके पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उलियास के प्रधानाचार्य रमेश पारीक,रामकिशन चौधरी,सीमा शर्मा, एएनएम प्रेमलता शर्मा ,रजनीश शर्मा,देव शर्मा, कंचन शर्मा का योगदान रहा है
