हमीरगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में लापरवाही से आमजन परेशान, सड़क के बीच गहरी नालियां हादसों का सबब

हमीरगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में लापरवाही से आमजन परेशान, सड़क के बीच गहरी नालियां हादसों का सबब
X


हमीरगढ़ (अलाउद्दीन मंसूरी)।

नगर पालिका क्षेत्र के बालाजी मंदिर से चारभुजानाथ मंदिर मंगरोप रोड तक की मुख्य सड़क अव्यवस्था का शिकार हो चुकी है। सड़क के बीच बनी डेढ़ फीट गहरी नालियां राहगीरों और वाहन चालकों के लिए दुर्घटनाओं का कारण बन रही हैं।

संस्कृत विद्यालय और महाविद्यालय के पास खुली नालियां सबसे बड़ा खतरा बनी हुई हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले वर्ष नगर पालिका ने इन पर लगी लोहे की जालियां हटा दी थीं, लेकिन उसके बाद से अब तक न तो ढक्कन लगाए गए और न ही नालियों का पुनर्निर्माण किया गया। परिणामस्वरूप आए दिन वाहन चालक गिरकर घायल हो रहे हैं।

यह सड़क नेशनल हाईवे को गंगापुर–मांडलगढ़–कोटा से जोड़ने वाली एमडीआर सड़क है, जिस पर भारी यातायात रहता है। बावजूद इसके जिम्मेदार विभाग आंख मूंदे बैठे हैं। बारिश में स्थिति और खतरनाक हो जाती है—नालियों से सड़क पर पानी भर जाता है, जिससे छात्रों और मरीजों को सीएचसी तक आने-जाने में भारी परेशानी होती है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि कई बार लिखित और मौखिक शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। खुले नालों से न केवल दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं, बल्कि गंदा पानी जमा होने से मच्छरों का प्रकोप और संक्रामक बीमारियां भी फैल रही हैं।

क्षेत्रवासियों ने जिला प्रशासन और पीडब्ल्यूडी से शीघ्र नालियों का निर्माण और जालियां लगाने की मांग की है। इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के एईएन रायसिंह मीणा ने बताया कि अगले माह अभियान के तहत क्षतिग्रस्त नालियों और गड्ढों का कार्य प्रस्तावित है।

Tags

Next Story