अणुव्रत उदबोधन सप्ताह में मनाया साम्प्रदायिक सोहार्द दिवस

अणुव्रत उदबोधन सप्ताह में मनाया साम्प्रदायिक सोहार्द दिवस
X


पुर÷ अणुव्रत विश्व भारती के तत्वाधान मै अणुव्रत समिति पुर मे मुनि निकुंज कुमार मुनि मार्दव कुमार के सानिध्य मै राजकिय उच्च माध्यमिक विधालय निजी पैलेस के पास पुर मै साम्प्रदायिक सोहार्द दिवस मनाया गया ।ईस पर मुनि निकुंज कुमार ने कहा कोई भी वस्तु जैसे वाहन,मकान या भुमि ओर भी बहुत सी वस्तुए व्यक्तिगत हो सकती है मगर धर्म सबके लिए होता है ,धर्म कभी व्यक्तिगत नही होता ईस लिए भारत मै सभी धर्मा का आदर करते है ।ईस पर अणुव्रत समिति के अध्यक्ष नंदलाल बैरवा ने भी अपने विचार रखे अथवा विशिष्ट अतिथी उलाउदीन पठान ने भी उदबोधन दिया कार्यक्रम का संचालन मंत्री शिव कुमारबैरवा ने किया, कार्यक्रम के अध्यक्ष अणुव्रत सेवी दैवी लाल ने बच्चो को अणुव्रत गीतसुनाया विघालय स्टाप प्रेमलता नायक शोभा व्यास,आर्दश यादव,जंयती सिकंरवाय,मंजु राजपुत,मुन्नी जीनगर,मधुकल्वार सहित अणुव्रत समिति के सदस्य नरेश कुमार मुरलीमनोहर थे|

Tags

Next Story