मंशा Peeo में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत दक्षता आधारित आकलन शुरू

कोटड़ी |मंशा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गौरा का खेड़ा Peeo मंशा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा दक्षता आधारित आकलन (CBA) की महत्वाकांक्षी योजना के अनुसार,जिसका उद्देश्य राजकीय विद्यालयों में कक्षा 3 से 8 तक के विद्यार्थियों हेतु गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करना है।
दक्षता आधारित आकलन योजना रटने की विद्या से हटकर छात्रों में वास्तविक समझ, आलोचनात्मक सोच और व्यावहारिक कौशल विकसित करने पर केंद्रित है।
राजकीय विद्यालयों में कक्षा 3 से 8 में अध्ययनरत विद्यार्थी।
विषय: हिंदी, अंग्रेजी और गणित का रचनात्मक आकलन है,
प्रथम आकलन का आयोजन 27 नवंबर से 29 नवंबर 2025 तक किया जा रहा है।
प्रत्येक आकलन के बाद संबंधित शिक्षक द्वारा आकलन पत्र और ओ.सी.आर. शीट को स्कैन करके शाला दर्पण शिक्षक एप (Shala Darpan Teacher App) पर अपलोड किया जाना है।इस दौरान प्रधानाध्यापक गिर्राज प्रसाद मीणा, परिक्षा प्रभारी कृष्ण कुमार कष्वा, मनदीप सिंह,धर्मराज गुर्जर,विजय कुमार शर्मा, उपस्थित रहे !
