वीर बाल दिवस पर भगवती बाल गृह बस्सी में प्रतियोगिताओं का आयोजन

चितौडगढ- जिला कलक्टर आलोक रंजन के निर्देशानुसार जिला बाल संरक्षण इकाई, शिक्षा विभाग, चित्तौड़गढ़ एवं भगवती सेवा एवं शिक्षण संस्थान द्वारा वीर बाल दिवस पर भगवती बाल गृह बस्सी मे विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला प्रभारी विमल अग्रवाल ने कहा कि बालकों मे धैर्य, संयम, साहस, संस्कार के साथ-साथ राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव का होना भी नितान्त आवश्यक है जो की भारत की पुरातन पीढी की परम्परा रही हैं। हमे भारत के उन वीर साहबजादे जोरावर सिंह एवं फतेह सिंह से प्रेरणा लेनी चाहिए, जिन्होने अपने धर्म एवं राष्ट्र स्वाभिमान के लिए बाल्यावस्था में ही अपना जीवन देश के लिए कुर्बान कर दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद दशोरा ने कहा की बच्चों को अपने जीवन मे शिक्षा के साथ-साथ अपने एवं अपने देश के सर्वांर्गीण विकास के लिए सदैव प्रयासरत रहना होगा। सहायक निदेशक बाल अधिकारिता विभाग ओम प्रकाश तोषनीवाल ने वीर बाल दिवस की प्रासंगिकता एवं बालकों में देश भक्ति की भावना विघमान हो सके इस हेतु इस प्रकार के कार्यक्रमों का नियमित रूप से आयोजन होते रहना चाहिए।
संस्था के अध्यक्ष रामगोपाल ओझा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्था द्वारा संचालित गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर बाल अधिकारिता विभाग द्वारा आयोजित करवायी गई पेन्टिग प्रतियोगिता, निबन्ध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता एवं अन्य प्रतियोगिताओं के विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरूस्कार प्रदान किये गये। कार्यकम मे अन्तराष्ट्रीय बेडमिन्टन रेफरी लोकेश सोनी, विजेन्द्र कुमार, पंकज पाराशर, चाईल्ड हेल्प लाईन कार्डिनेटर नवीन काकडदा आदि उपस्थित थे।
