राज्यपाल स्मार्ट विलेज पहल के तहत् कम्प्यूटर साक्षरता कार्यक्रम आयोजित

भीलवाड़ा |कृषि विज्ञान केन्द्र भीलवाड़ा द्वारा राज्यपाल स्मार्ट विलेज पहल कार्यक्रम के तहत् गाँव ढ़ोलीखेड़ा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में कम्प्यूटर साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. सी. एम. यादव ने बताया कि राज्यपाल स्मार्ट विलेज कार्यक्रम के अन्तर्गत ढ़ोलीखेड़ा गाँव का चयन किया जाकर कृषक हितार्थ अनेक गतिविधियाँ संचालित की जा रही है। डॉ. यादव ने बताया कि कम्प्यूटर साक्षरता का अर्थ कम्प्यूटर और उससे जुड़ी तकनीकों का कुशल उपयोग करने का ज्ञान और क्षमता है, जिसमें बुनियादी कम्प्यूटर कार्यों से लेकर उन्नत प्रोग्रामिंग और समस्या समाधान शामिल है। कम्प्यूटर के माध्यम से कम समय में सुव्यवस्थित कार्य किया जा सकता है साथ ही कम्प्यूटर साक्षरता से रोजगार के अवसर प्राप्त होते है। तकनीकी सहायक अनिता यादव ने बताया कि वर्तमान में हर क्षेत्र में कम्प्यूटर का उपयोग आवश्यक हो गया है तथा कम्प्यूटर के उपयोग से कार्य क्षमता में वृद्धि हुई है। वरिष्ठ अनुसंधान अध्येता संजय बिश्नोई ने बताया कि कार्यक्रम में प्रधानाचार्य भैरू लाल सेन, गीता बिश्नोई, सुघा बिश्नोई, संजय कुमार खोईवाल, जितेन्द्र बिश्नोई सहित 55 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
