महात्मा गांधी अस्पताल परिसर में चोरी की घटनाओं पर बढ़ी चिंता, एसपी से कार्रवाई की मांग

महात्मा गांधी अस्पताल परिसर में चोरी की घटनाओं पर बढ़ी चिंता, एसपी से  कार्रवाई की मांग
X

भीलवाड़ा। महात्मा गांधी अस्पताल परिसर में लगातार हो रही दोपहिया वाहन, मोबाइल और नकदी चोरी की घटनाओं से आमजन में असुरक्षा की भावना गहराती जा रही है। इस गंभीर स्थिति को लेकर समाजसेवी एवं राजस्थान मेडिकल रिलीफ सोसायटी के पूर्व सदस्य मोहम्मद हारून रंगरेज ने जिला पुलिस अधीक्षक को एक विस्तृत प्रार्थना पत्र सौंपा है, जिसमें त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई की मांग की गई है।

प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि अस्पताल जैसे संवेदनशील स्थान पर लगातार हो रही चोरियों ने पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सीसीटीवी कैमरे और पुलिस चौकी होने के बावजूद अपराधी बेखौफ हैं। रंगरेज ने टू व्हीलर, मोबाइल और नकदी की चोरियों के पीछे संगठित गिरोह की भूमिका की आशंका जताई है।

उन्होंने मांग की है कि सभी घटनाओं की गंभीरता से जांच हो, सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा की जाए और दोषियों को शीघ्र पकड़ा जाए। साथ ही अस्पताल चौकी की कार्यप्रणाली में सुधार कर नियमित गश्त बढ़ाई जाए। रंगरेज ने कहा कि यदि सख्त कदम नहीं उठाए गए तो आमजन का पुलिस पर से विश्वास उठ जाएगा।

Next Story