विश्व शांति यज्ञ के साथ विधान का समापन

विश्व शांति यज्ञ के साथ विधान का समापन
X

भीलवाड़ा । श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर ट्रस्ट की ओर से फाल्गुन अष्टानिका में चल रहे जिनसहस्त्र नाम मण्डल विधान पूजन में गुरुवार को दो पूजा की गई। जिसमें त्रिकालदर्श्या आदि एवं दिग्वासआदि नाम धारक पूजा में विधान मण्डल पर 200 श्रीफल चढाकर भगवान की आराधना की।

अध्यक्ष नरेश गोधा ने बताया कि आज मिश्रीलाल, संजय अग्रवाल परिवार की ओर से स्वर्ण मुकुट धारण कर स्वर्ण झारी से शांतिधारा की। सायं अजय पंचौली, महेन्द्र सेठी, मिश्रीलाल अग्रवाल, महावीर सेठी, नेमीचन्द सोनी, राजेन्द्र सेठी की ओर से मंदिर मंे विनतियों का आयोजन किया गया।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह विधान की पूर्णाहुति में 108 श्रावक-श्राविकाएं विश्व शांति यज्ञ आहुतियां देगें। इसके बाद श्रीजी की रथयात्रा निकाली जाएगी, जो आर के कॉलोनी के विभिन्न मार्गो से होती हुई मंदिर में पहुंचने पर सम्पन्न होगी। श्रीजी को पुनः वेदी जी में विराजमान किया जाएगा।

Next Story