10 दिवसीय कला एवं अभिरुचि शिविर का समापन

भीलवाड़ा | सर्व सिन्धी समाज महासभा महिला शाखा (सिंधी वेलफेयर काउंसिल) द्वारा 10 दिवसीय कला एवं अभिरुचि शिविर का समापन संत कंवर राम धर्मशाला में किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गोविंद धाम के संत किशन दास भारतीय सिंधु सभा के संभाग प्रभारी विरुमल पुरूसानी, डॉ अंजू थावानी, डॉ वंदना थावानी, सर्व सिंधी समाज महासभा जिला अध्यक्ष राजकुमार खुशलानी, सिंधु नगर झूलेलाल मंदिर के भीस्ती अध्यक्ष राजेश मखीजा ने कार्यक्रम में शिरकत की, आए हुए सभी अतिथियों का दुपट्टा पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया, शिविर में 9 तरह की विधाओ का अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया, शिवर में जिन बच्चों ने डांस सीखा उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस दी, ब्यूटी पार्लर में महिलाओं मेकअप - हेयर स्टाइल सीखी, उसका प्रदर्शन किया, मेहंदी, आर्ट एंड क्राफ्ट एवं ड्राइंग सीखे हुए बच्चों के अपनी कला का प्रदर्शन किया, अतिथियों द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे बच्चों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया, सभी प्रशिक्षों को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया, मंच संचालन बबीता नारवानी एवं कीर्ति संगतानी द्वारा किया गया, मंडल की सभी महिलाओं ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया, मंडल की जहान्वी तनवानी, कंचन नंदवानी, रश्मि भक्तानी, विनीता भाटिया, भगवती दीदी, मीनाक्षी मोतियानी, वर्षा लखवानी, हिना केसवानी, दीपिका संगतानी, सविता केसवानी, सरिता नारवानी, मुस्कान बूलचंदानी, पायल हरवानी, परी नाजवानी, मेघा खटवानी व सुनीता तुलसानी इत्यादि कार्यक्रम में उपस्थिति रहीं,,,

Next Story