चाँद जी की खेड़ी में पर्युषण महापर्व का समापन

X
By - vijay |6 Sept 2025 3:33 PM IST
सलावटिया/विकास जैन। चाँद जी की खेड़ी स्थित दिगम्बर जैन मंदिर में पर्युषण महापर्व के अंतिम दिन शनिवार को उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म की आराधना संपन्न हुई।
प्रातःकाल अभीषेक, शांतिधारा एवं पूजा कार्यक्रम आयोजित किया गया। शांतिधारा का आयोजन हीरालाल, सुरेशचन्द, मनोजकुमार और अयांश कुमार पाटनी की ओर से किया गया। पूजा में सोलाकरण, दशलक्षण सहित अन्य पारंपरिक विधियाँ संपन्न हुईं।
अनंत चतुर्दशी के अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई और वार्षिक कलशाभिषेक का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर समाज के कई प्रमुख सदस्य और श्रद्धालु उपस्थित रहे।
Tags
Next Story
