मातृशक्ति कावड़ यात्रा में दिखा भक्ति और श्रद्धा का संगम

X
By - vijay |3 Aug 2025 7:32 PM IST
गंगरार मातृशक्ति कावड़ यात्रा में दिखा भक्ति और श्रद्धा का संगम, रविवार को उपखंड मुख्यालय पर स्थित श्री सारणेश्वर महादेव मंदिर से भक्ति, श्रद्धा और उत्साह से ओतप्रोत "मातृशक्ति कावड़ यात्रा" का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। श्री सारणेश्वर महादेव मंदिर से कावड़ यात्रा का शुभारंभ हुआ जो बस स्टैंड सदर बाजार होते हुए मंडलेश्वर महादेव मंदिर पहुंची जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लेकर अपनी आस्था का अद्भुत परिचय दिया। कावड़ यात्रा का शुभारंभ प्रातः 8:30 बजे हुआ। यह शोभायात्रा जयकारों, से भजन-कीर्तन,हाथों में कावड़ और मुख पर भक्ति की आभा लिए महिलाएं, श्रद्धा की मिसाल बनकर गांवों के मुख्य मार्गों से होकर निकलीं।
आयोजक मंडली की सदस्य सपना शर्मा ने बताया कि यह यात्रा हर वर्ष आयोजित की जाती है और इसमें सहभागिता निरंतर बढ़ रही है।
Tags
Next Story
