भक्ति और संगठन का संगम: विश्वकर्मा जयंती पर जागरण व नई कार्यकारिणी का गठन

By - vijay |31 Jan 2026 9:20 PM IST
भीलवाड़ा में भगवान श्री विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर पांचाल लोहार समाज द्वारा छात्रावास परिसर में दो दिवसीय धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। पहले दिन रात्रि जागरण में भजन कलाकारों ने प्रस्तुतियां दीं, वहीं दूसरे दिन बच्चों ने धार्मिक और देशभक्ति गीतों पर मनमोहक कार्यक्रम पेश किए। प्रतिभागी बच्चों को सम्मानित किया गया तथा समाज के पूर्व पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर नई कार्यकारिणी का गठन भी सर्वसम्मति से किया गया। कार्यक्रम के समापन पर सामूहिक प्रसाद वितरण हुआ।
Next Story
