कांग्रेस की बैठक में तू-तू, मैं-मैं के बीच हंगामा, भाजपा को मदद का लगा आरोप
भीलवाड़ा । कांग्रेस की पोटलां में चार मण्डलों की बैठक के दौरान जमकर हंगामा ही नहीं हुआ बल्कि तू-तू, मैं-मैं से माहौल भी गरमा गया। कांग्रेस नेता पर भाजपा को मदद करने का आरोप लगा है।
पोटलां में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए चार मण्डलों की बैठक बुलाई गई थी। बैठक में उस समय हंगामा हो गया जब कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रहे अनवर मोहम्मद पठान ने एक नेता पर आरोप लगाया कि कांग्रेस शासन में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों द्वारा भाजपा से जुड़े पदाधिकारियों को उपकृत किया गया है और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की अनदेखी की गई। इसे लेकर तू-तू, मैं-मैं तो चल ही रही थी। इस समय राजीव गांधी पंचायत राज के राष्ट्रीय सचिव श्याम पुरोहित ने भी अनवर मोहम्मद की बात का समर्थन करते हए इसे सही ठहराया। तू-तू, मैं-मैं का विवाद आपसी समझाईश के बाद खत्म हुआ लेकिन कुछ समय बाद गंगापुर में ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में पर्यवेक्षक देबीलाल अहीर ने कहा कि कस्बे में नगर पालिका और पंचायत राज के चुनाव में कांग्रेस को मजबूत स्थिति में फिर से खड़ा करना होगा और सभी को एक साथ रहकर चुनाव जीतने के लिए लडऩा होगा।