चंबल की पाइपलाइन टूटी हजार लीटर पानी व्यर्थ बहा, ढ़ेलाणा व सोपूरा की आपूर्ति ठप

X
By - vijay |12 July 2025 8:35 PM IST
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे में ढ़ेलाणा की तरफ नेशनल हाईवे 758 किनारे चंबल परियोजना की पाइपलाइन के टूटने से हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा, पाइपलाइन के टूटने से ढ़ेलाणा व सोपुरा की जलापूर्ति ठप हो गई है । जानकारी के अनुसार सवाईपुर कस्बे में ढ़ेलाणा की तरफ सर्विस सेंटर के पास खुदाई करते समय चंबल परियोजना की पाइपलाइन टूट गई, जिसके चलते पिछले तीन-चार दिनों से हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है, वही ढ़ेलाणा व सोपुरा गांव में चंबल की जलापूर्ति भी ठप पड़ी हुई है, जिसके चलते ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है ।।
Next Story
