भीलवाड़ा में मनरेगा को लेकर कांग्रेस का विरोध, केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन

X

भीलवाड़ा। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम मनरेगा को कमजोर करने और निरस्त करने से जुड़े विधेयक पारित किए जाने के विरोध में कांग्रेस ने कड़ा रुख अपनाया है। इसी क्रम में जिला कांग्रेस कमेटी भीलवाड़ा शहर की ओर से जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष शहर शिवराम खटीक जी पी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार का यह फैसला गरीब मजदूर और ग्रामीण जनता के हितों के खिलाफ है। मनरेगा करोड़ों ग्रामीण परिवारों के लिए रोजगार और आजीविका का अहम साधन है। इसे समाप्त करने या कमजोर करने का प्रयास आमजन के साथ सीधा अन्याय है और कांग्रेस इसे किसी भी हाल में स्वीकार नहीं करेगी।

कांग्रेस नेता कुणाल ओझा ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा में किए जा रहे बदलावों और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ पूरे राजस्थान में जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किए गए हैं। इसी कड़ी में भीलवाड़ा में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर अपना विरोध दर्ज कराया और केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की।

प्रदर्शन के दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी, नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र पारीक, संजय पेड़ीवाल, ओंकार माली, पीसीसी सदस्य मनोज पालीवाल, राजेश चौधरी, राजेंद्र जैन, मेवाराम खोईवाल, पंकज पंचोली, रेखा हिरण, अनिता पहाड़िया, हमीद रंगरेज, मोहम्मद हारून, शिवप्रकाश घावरी, राधेश्याम गुर्जर, उस्मान पठान, योगेश सोनी, श्याम मल्होत्रा, राजकुमार माली, वसीम शेख, निसार सिलावट, गोपाल खटीक और विक्की ब्यावट ने भी विचार रखे।

नेताओं ने एक स्वर में कहा कि मनरेगा ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और इससे लाखों परिवारों को रोजगार मिलता है। केंद्र सरकार यदि इसे खत्म करने या कमजोर करने का प्रयास करती है तो कांग्रेस सड़कों से लेकर संसद तक संघर्ष करेगी। प्रदर्शन में जिला कांग्रेस के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे,

Tags

Next Story