भीलवाड़ा में सीवरेज कार्य की लापरवाही पर कांग्रेस का अनोखा धरना, गड्ढों में उतरकर जताया रोष

भीलवाड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीवरेज कार्यों की धीमी गति के खिलाफ अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया। नगर निगम और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारी सीवरेज लाइन डालने के लिए खोदे गए खुले गड्ढों में उतर गए। इस दौरान एक फ्लेक्स भी बनाया गया, जिस पर ठेकेदार मस्त, जनता त्रस्त और अधिकारी मौन के कार्टून बनाए गए।
नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र पारीक ने बताया कि पिछले डेढ़ साल से अमृत 2 योजना के तहत शहर में सीवरेज कार्य चल रहे हैं, लेकिन सभी मेनहोल की स्थिति खराब है। जहां रोड खोदी गई वहां डामर नहीं डाली गई और जहां डामर डाली गई, वह बरसात में बह गई। जनता लगातार परेशान है और विरोध के बावजूद कार्य की गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं हुआ।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य मनोज पालीवाल ने कहा कि भीलवाड़ा जिले में छह भाजपा विधायक, एक निर्दलीय विधायक, एक सांसद और एक महापौर होने के बावजूद शहर की जनता इस घोटाले का दर्द झेल रही है। सड़कों के मेनहोल ऊंचे-नीचे हैं, नागरिकों की गाड़ियां टूट रही हैं और लोग स्लिप डिस्क, अस्थमा जैसी बीमारियों से परेशान हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि मुख्य सड़क पर डेढ़ महीने से कार्य चल रहा है, लेकिन केवल दोपहर में ही कार्य हो रहा है और 500 मीटर की दूरी तक भी सड़क पूरी नहीं हुई है।
