गोविन्दपुरा में नवनिर्मित मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा 28 अप्रैल से

गोविन्दपुरा में नवनिर्मित मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा 28 अप्रैल से
X



चांदरास ग्राम पंचायत के गोविन्दपुरा में श्रीं गुड़ा का देवजी देवनारायण भगवान का नवनिर्मित मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा एवं कलश स्थापना कार्यक्रम 28 अप्रैल को प्रारंभ होगा। समाजसेवी लालुराम कुमावत ने बताया की देवनारायण भगवान मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 28 अप्रैल प्रातः8बजे से पंडित भवानी शंकर शर्मा एवं यज्ञाचार्य पंडित कमलेश शर्मा द्वारा कलशों की पुजा कर नन्ही मुन्नी बच्चीयो के सिर पर धारण कर शौयायात्रा निकाली जाएंगी। कलश शौभायात्रा के बाद यज्ञ शाला में प्रवेश कर पंचकुंडीय यज्ञ हवन प्रारंभ होंगा। जिसमें प्रथम दिन 21 जोड़े आहुति देंगे।जो 3 माई तक चलेगा।यह कार्यक्रम समस्त गोविन्दपुरा ग्रामवासियों द्वारा होंगा।

Tags

Next Story