स्कूल में घटिया साम्रगी से हो रहा निर्माण, ग्रामीणों में आक्रोश

कबराड़िया — आलमास गाँव में बन रहे नए सरकारी प्राथमिक स्कूल के निर्माण कार्य में घोर लापरवाही का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि स्कूल की छत ढलाई में सीमेंट की जगह मिट्टी और रेत का इस्तेमाल किया गया है। यह खुलासा तब हुआ जब कुछ ग्रामीणों ने निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने पाया कि छत के कंक्रीट में सीमेंट की मात्रा न के बराबर है, जबकि इसमें मिट्टी और रेत को मिलाया गया है।
ग्रामीणों ने इस काम को बच्चों की जान जोखिम में डालने वाला बताया है और इसे एक बड़ा अपराध करार दिया है। इस चौंकाने वाले खुलासे के बाद, गाँव में भारी रोष फैल गया है।
छत गिरने का खतरा
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए, गाँव के सावर मल ने कहा, की"यह सिर्फ घटिया काम नहीं है, यह तो सीधा-सीधा हमारे बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ है। ऐसी छत कभी भी गिर सकती है और एक बड़ा हादसा हो सकता है। यह सब ठेकेदार और अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा है।"
दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग
उन्होंने मांग की है कि इस घटना में शामिल ठेकेदार का ठेका तुरंत रद्द किया जाए और उसे गिरफ्तार किया जाए। साथ ही, उन सभी सरकारी अधिकारियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई हो, जिनकी निगरानी में यह काम चल रहा था।
