बोरला गांव में देवनारायण भगवान के नवनिर्मित मंदिर का निर्माण शुरू

भीलवाड़ा। आसींद क्षेत्र के बोरला गांव में स्थित लगभग 200 वर्ष पुराने देवनारायण भगवान के प्राचीन मंदिर के स्थान पर अब नवनिर्मित भव्य मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। गुरुवार को गांव के समस्त ग्रामीणों ने पूजा-अर्चना कर विधिवत रूप से नए मंदिर की नींव रखी।
ग्रामीण पोखरलाल फौजी ने बताया कि यह मंदिर लगभग 200 साल पहले तब स्थापित हुआ था, जब यहां पुराना गांव जोधा का खेड़ा बसा हुआ था।
वर्षों बाद गांव वर्तमान स्थान पर करीब एक किलोमीटर दूर स्थानांतरित हो गया, लेकिन यह मंदिर अपनी ऐतिहासिक और धार्मिक महत्ता को आज भी बनाए हुए है।
नवनिर्मित मंदिर की नींव रखते समय आसपास के ग्रामीणों सहित समाज के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने मंदिर निर्माण को लेकर उत्साह व्यक्त किया और इसे गांव की आस्था का महत्वपूर्ण केंद्र बताया।
ग्रामीणों का कहना है कि नए मंदिर के निर्माण से धार्मिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और गांव की सांस्कृतिक विरासत भी अधिक सुदृढ़ होगी।
