पिपलून्द बाईपास का निर्माण निर्माण कार्य शुरू

By - vijay |1 Jan 2026 6:40 PM IST
भीलवाड़ा |खजूरी उप तहसील के पिपलून्द गांव में बहुत वर्षों से चली आ रही मांग का कार्य विधायक द्वारा शुभारंभ किया गया जिसकी लागत लगभग दो करोड रुपए जिसमें लोगों को जिसमें बाईपास निर्माण कार्य शुरू होने से पहले प्रभावित किसानों को मुआवजे के तौर पर एक करोड़ 10 लख रुपए के चेक वितरित किए गए जिससे त्रिवेणी जहाजपुर स्टेट हाईवे के पिपलून्द गांव में लगने वाले जाम से राहत मिलेगी कार्यक्रम में जहाजपुर मंडल अध्यक्ष मांगीलाल जैन सरपंच वेद प्रकाश खटीक ज्ञानचंद कंजर सत्यनारायण पारीक रमेश जी पारीक विष्णु तिवारी कैलाश माली ज्ञानचंद सेन आदी लोग मौजूद थे
Next Story
