बागोर में लगातार चोरी, किसानों के कुओं से मोटर ले उड़े चोर

बागोर में लगातार चोरी, किसानों के कुओं से मोटर ले उड़े चोर
X

बागोर बरदीचंद |कस्बे में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। पिछले चार दिनों से रात के समय किसानों के कुओं में लगी सिंचाई मोटरों की लगातार चोरी हो रही है, जिससे क्षेत्र के किसान परेशान हैं। जानकारी के अनुसार महासतिया इलाके में बीते चार दिनों में अलग अलग रातों में चोरों ने कुओं में लगी सिंचाई मोटर और उनके साथ बिजली के केबल काटकर चोरी कर लिए।

लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से किसानों में भारी रोष है। ग्रामीणों ने स्थानीय थाने की रात्रकालीन गश्त पर नाराजगी जताते हुए कहा कि पुलिस की कमजोर निगरानी के कारण चोर बेखौफ होकर खेतों में घुसकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं।

चोरी की बढ़ती घटनाओं के बाद पीड़ित किसानों ने आज थाने पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। किसानों ने मांग की है कि रात की गश्त बढ़ाई जाए और जल्द से जल्द चोरों को पकड़कर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि क्षेत्र में हो रही वारदातों पर रोक लग सके।

Next Story