कांट्रेक्टर एसोसिएशन ने दी चेतावनी, भुगतान नहीं होने पर बंद कर दिये जायेंगे सभी काम

कांट्रेक्टर एसोसिएशन ने दी चेतावनी, भुगतान नहीं होने पर बंद कर दिये जायेंगे सभी काम
X

भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा ऑल कॉन्ट्रेक्टर एसोसिएशन की आयोजित मीटिंग में ठेकेदारों ने संवेदक को हर माह डीएमएफटी का भुगतान नहीं होने पर सभी काम बंद करने आदि निर्णय लिये गये। सोमवार को एसोसिएशन ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर इन निर्णयों से अवगत करवाया।

ज्ञापन में बताया गया है कि भीलवाड़ा ऐसोसिएशन की तरफ से 17 अप्रैल को मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के सभी ठेकेदार उपस्थित थे। इस मीटिंग में ठेकेदारों ने निर्णय लिया कि संवेदक को हर माह डीएमएफटी का भुगतान नहीं होने पर जिले के सभी काम बन्द कर दिये जाएगें। निर्माण कार्यों की निविदाओं में जीएसटी की राशि पीएमजीएसवाई की तर्ज पर डीएमएफटी द्वारा अलग से दी जाये, निर्माण कार्यों पर जीएसटी 12 से 18 प्रतिशत होने पर जुलाई 2022 से पूर्व हुए टेण्डरों में 6 प्रतिशत जीएसटी अतिरिक्त डीएमएफटी द्वारा वहन की जाये, सडक़ निर्माण में कार्यस्थल पर 1.50 मी. तक खुदाई को माईनिंग नहीं मांगा जाए एवं एनजीटी व माईनिंग के नियमों से बाहर रखा जाए, डीएमएफटी के कार्यों में भुगतान को लेकर तरह तरह के आक्षेप लगाकर संवेदक को नुकसान पंहुचाया जा रहा है जिसको खत्म कर संवेदक का तुरन्त भुगतान किया जाए, सभी प्रकार की निविदा में स्ह्रक्क/क्रञ्जञ्जक्क के अनुरूप समय दिया जाए एवं उसकी विभाग द्वारा पालना कराई जाए,सभी प्रकार के निर्माण कार्यों में कार्य पूर्ण करने का समय वित्त विभाग एवं राज्य सरकार के तय मानको के अनुरूप दिया जाए। ज्ञापन में बताया गया है कि 31 मार्च को भी संवेदकों को जीएसटी का भुगतान, बिजली विभाग का भुगतान, रॉयल्टी का भुगतान, लेबर सेस, इनकम टेक्स, आरटीओ टेक्स, पीफ, ईएसआई एवं कई तरह के टेक्स सरकार को चुकाने पड़े। इस कारण से संवेदकों को बाजार में साख गवानी पड़ रही है। एसोसिएशन ने ज्ञापन में चेतावनी दी कि 7 दिवस में आज तक पूर्ण किये गये सभी कार्यों का भुगतान दिलाया जाये, अन्यथा मजबूरन सभी संवेदकों की सहमति से जिले भर के सभी चालू निर्माण कार्यों को भुगतान नहीं होने तक बन्द कर आन्दोलन किया जाएगा।

Next Story