भीलवाड़ा से रात में चोरी गई ठेकेदार की स्कार्पियो सीकर में नाकाबंदी में पकड़ी, दो चोर डिटेन
भीलवाड़ा । प्रतापनगर थाना पुलिस की तत्परता से बीती रात को सौ फीट रोड से चोरी गई स्कार्पिओ सीकर जिले में पकड़ी गई है। दो-तीन चोरों के पकड़े जाने की भी खबर है। संभवतया: इस गाड़ी को तस्करी के लिए चुराया गया था।
जानकारी के अनुसार प्रतापनगर थानान्तर्गत होटल ग्रांट बसंते के निकट रहने वाले ठेकेदार याकूब की स्कार्पियो कार घर के बाहर से रात तीन बजे के लगभग अज्ञात चोर चुरा ले गये। चोर एक अन्य सफेद रंग की कार से आये थे। आस पास के सीसीटीवी खंगालने से यह पता लगा। सौ फीट से पांसल होते हुए चोर गुजरे। आगे चुराई गई गाड़ी थी तो पीछे सफेद रंग की गाड़ी सीसीटीवी में कैद हुई है। चोरों ने रास्ते में स्कार्पियो की नम्बर प्लेट बदल दी। प्रतापनगर पुलिस ने गाड़ी चोरी की सूचना पूरे राजस्थान में प्लेस की और राजस्थान के सीकर जिले में यह गाड़ी पकड़ी गई। कार में दो-तीन चोर सवार थे जिन्हें पुलिस ने डिटेन किया है। गाडी के पकड़े जाने के बाद भीलवाड़ा पुलिस टीम सीकर भेजी गई है। माना जा रहा है कि यह गाडी तस्करी के लिए चुराई गई है।