श्री चारभुजा नाथ मंदिर धर्मशाला निर्माण हेतु ₹3.51 लाख का सहयोग अर्पित किया

श्री चारभुजा नाथ मंदिर धर्मशाला निर्माण हेतु ₹3.51 लाख का सहयोग अर्पित किया
X

आकोला। मेवाड़ के प्रसिद्ध आस्था स्थल कोटड़ी श्री चारभुजा नाथ मंदिर में भक्ति और सेवा की मिसाल पेश करते हुए दिवंगत श्री सत्यनारायण मंगल की पावन स्मृति में उनके सुपुत्र सतीश मंगल और संजय मंगल (निवासी देवली, जिला टोंक) ने धर्मशाला निर्माण के लिए ₹3 लाख 51 हजार का सहयोग अर्पित किया। यह राशि मंदिर परिसर में निर्माणाधीन धर्मशाला के एक कक्ष के निर्माण हेतु समर्पित की गई है।

मंगल परिवार ने यह सहयोग राशि मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुदर्शन गाड़ोदिया को ससम्मान भेंट की। गाड़ोदिया ने बताया कि यह राशि धर्मशाला के 111वें कमरे के निर्माण के लिए समर्पित की गई है। यह कक्ष श्रद्धालुओं के ठहरने और मंदिर परिसर में सेवा कार्यों के विस्तार में अहम भूमिका निभाएगा।

गाड़ोदिया ने मंगल परिवार के इस योगदान की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रेरणादायक कार्य समाज में भक्ति, दान और परोपकार की भावना को और मजबूत करते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि और भी श्रद्धालु इस पुण्य कार्य में अपनी सहभागिता निभाएंगे।

इस अवसर पर ट्रस्ट सचिव श्यामसुंदर चेचाणी, व्यवस्थापक घनश्याम पोरवाल, सह-व्यवस्थापक पुरुषोत्तम छापरवाल, प्रकाश जोशी, नाथूलाल गुर्जर सहित ट्रस्ट के कई पदाधिकारी और बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे। पूरा वातावरण भक्ति और आस्था से सराबोर नजर आया।

Next Story