एमडीएसयू अजमेर का 25 दिसंबर को दीक्षांत समारोह, टॉपर्स की प्रोविजनल लिस्ट जारी

एमडीएसयू अजमेर का 25 दिसंबर को दीक्षांत समारोह, टॉपर्स की प्रोविजनल लिस्ट जारी
X


अजमेर। महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय (एमडीएसयू) का दीक्षांत समारोह 25 दिसंबर 2025 को आयोजित होगा। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने संकायवार टॉपर्स की प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए 7 दिनों का समय दिया गया है। लिस्ट विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट mdsuajmer.ac.in पर अपलोड की गई है।

संकायवार टॉप 10 टॉपर्स की लिस्ट

प्रशासन ने हर संकाय के टॉप 10 मेरिटधारकों की प्रोविजनल सूची जारी की है। यदि किसी विद्यार्थी को अपनी रैंक, प्राप्तांक या अन्य किसी बिंदु पर आपत्ति हो, तो वे पूरे विवरण सहित परीक्षा नियंत्रक के समक्ष 21 नवंबर 2025 से अगले 7 दिनों के भीतर दर्ज करा सकते हैं। सातवें दिन के बाद कोई आपत्ति या दावा स्वीकार नहीं किया जाएगा। आपत्तियों के समाधान के बाद ही फाइनल लिस्ट जारी होगी। इस संबंध में एक आधिकारिक विज्ञप्ति भी जारी की गई है।

दो चांसलर अवार्डों की घोषणा

इस बार विशेष रूप से दो चांसलर अवार्ड दिए जाएंगे। पिछले वर्ष 2024 के दीक्षांत समारोह में साइंस संकाय के टॉपर को यह अवॉर्ड देना था, लेकिन परिणाम जारी न होने के कारण यह अवॉर्ड स्थगित रह गया था। अब इसे 2025 के समारोह में ही प्रदान किया जाएगा। वहीं, 2025 का चांसलर अवॉर्ड कॉमर्स संकाय के टॉपर को मिलेगा। ये अवॉर्ड उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहन के रूप में दिए जाते हैं।

विद्यार्थियों के लिए निर्देश

विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों से अपील की है कि वे तुरंत वेबसाइट पर लिस्ट चेक करें और यदि कोई विसंगति हो तो निर्धारित समयसीमा में आपत्ति दर्ज कराएं। यह कदम पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। दीक्षांत समारोह में डिग्री वितरण के साथ-साथ अन्य सम्मान भी प्रदान किए जाएंगे।

विद्यार्थी और अभिभावक इस लिस्ट को देखने के लिए एमडीएसयू की वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए परीक्षा नियंत्रक कार्यालय से संपर्क करें।

Next Story