पौधारोपण एवं स्वच्छता में सहकार कार्यक्रम सम्पन्न

भीलवाड़ा। दी सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि. भीलवाड़ा की शाखा महुआ एवं इसके अधीनस्थ ग्राम सेवा सहकारी समितियों के कार्यक्षेत्र में कार्यरत जनप्रतिनिधियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल की गई। ग्लोबल वार्मिंग के दुष्प्रभावों को कम करने एवं हरित क्रांति की अलख जगाने हेतु शनिवार को व्यापक स्तर पर पौधारोपण एवं स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
स्वच्छता में सहकार कार्यक्रम के तहत विभिन्न स्थानों पर छायादार, फलदार एवं औषधीय पौधों का रोपण किया गया। पौधारोपण के साथ ही पर्यावरण जागरूकता एवं स्वच्छता हेतु ग्रामीणों के साथ लघु गोष्ठी का भी आयोजन हुआ, जिसमें शाखा प्रबंधक विनीत माहेश्वरी ने वृक्षारोपण के महत्व, जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों एवं सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर प्रकाश डाला एवं बताया कि यह कार्यक्रम केवल एक दिन की पहल नहीं है, बल्कि इसके माध्यम से क्षेत्र में हरित आवरण को बढ़ाने, ग्रामीणों में पर्यावरण के प्रति चेतना जगाने एवं भावी पीढ़ियों को स्वच्छ व सुरक्षित पर्यावरण देने हेतु दृढ़ संकल्प की आवश्यकता है l
जनप्रतिनिधियों ने कहा कि प्रकृति और पर्यावरण की रक्षा के बिना सतत विकास संभव नहीं है। वृक्ष जीवन का आधार हैं और इनका संरक्षण हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी होनी चाहिए । पौधारोपण एवं स्वच्छता अभियान के अंत में सभी प्रतिभागियों को पर्यावरण रक्षा की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति सदस्य विष्णु कंवर, समिति अध्यक्ष राजकुमार जैन, शाखा प्रबंधक विनीत माहेश्वरी, बैंकिंग सहायक सतीश मीणा , स.कर्मचारी इतीश कुमार, जनप्रतिनिधि, किसान एवं अन्य स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे ।