रानीखेड़ा गांव में सहस्त्र चंडी महायज्ञ में जोड़े लगा रहे हैं पवित्र आहुतियां

रानीखेड़ा गांव में सहस्त्र चंडी महायज्ञ में जोड़े लगा रहे हैं पवित्र आहुतियां
X


आकोला (रमेश चंद्र डाड) कस्बे के निकटवर्ती रानीखेड़ा गांव में सहस्त्र चंडी महायज्ञ में जोड़ें पवित्र आहूतिया लगा रहे हैं। आचार्य बालू शर्मा व राधेश्याम शर्मा ने बताया कि गांव में चल रहे नौ दिवसीय चामुंडा माता मंदिर प्रांगण में सहस्त्र चंडी महायज्ञ में जोड़ों ने विश्व कल्याण के लिए पवित्र आहुतियां लगाई। महायज्ञ का समापन 4 मई को कलश स्थापना के साथ होगा।

Tags

Next Story