जिन कपल के बीच छोटे मोटे झगड़े होते रहते हैं, उन में कभी तलाक नहीं होते

भीलवाड़ा माहेश्वरी समाज में वर्तमान की ज्वलंत समस्या है आए दिन दम्पत्तियो में हो रहे तलाक ! इस गम्भीर विषय पर समाधानों के प्रयास हेतु अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भारत द्वारा पिछले आठ वर्षों से निरन्तर वैचारिक वार्ताएं और गोष्ठियां आयोजित की जाती रही है !

क्लब के विभिन्न सदस्यों की मांग पर एक रौचक लेकिन गंभीर विषय पर "चर्चा चाय पर" क्लब के राष्ट्रीय कार्यालय स्थानीय गीता भवन सभागार में आयोजित की गई ! चर्चा का विषय था - " हम में से किस किस पति - पत्नी ने एक दूसरे से मार खा‌ई है ..?? ! यह विषय पढ़ने और सुनने में जितना मनोरंजन पूर्ण लग रहा है उतना ही गहरा भी है !

क्लब के राष्ट्रीय महासचिव अनिता डॉ अशोक सोडाणी की अध्यक्षता एवं राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष डाॅ सुमन सुरेश सोनी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस वैचारिक वार्ता में शुरुआत में उपस्थित सदस्यों ने संकोच किया लेकिन जब खुलकर विचार सामने आने लगे तो "भोपा की गत भोपो ही जाने " की तर्ज़ पर ताज्जुब की बात यह रही की लगभग 70% से अधिक सदस्यों ने इस बात को स्वीकार किया की दाम्पत्य जीवन में उन कपल्स में आपस में एक या अधिक बार छोटी मोटी मारपीट हुई है ! एवं छोटे छोटे घर गृहस्थी के झगड़े तो प्रायः होते रहते हैं और जो कपल अपने परिवार के बुजुर्गों के साथ रहते हैं, तुलनात्मक रूप से उनमें झगड़े कम होते हैं ! साथ ही उपस्थित अधिकांश कपल को यह जानकर बहुत ही संतोष महसूस हुआ कि वो अकेले ही नहीं है... बहुत सारे अधिकांश भारतीय कपल उन जैसे ही हैं जो छोटी मोटी बातों पर झगड़ा करते रहते हैं !

इस वैचारिक चर्चा में यह तथ्य भी उजागर हुआ कि जिन कपल के बीच छोटे मोटे झगड़े होते रहते हैं, उन में सामान्यत: कभी तलाक नहीं होते, क्यों कि दोनों की कुंठा और एक दूसरे के प्रति खीझ निकलती रहती है, और गुबार इकठ्ठा ही नहीं हो पाता कि तलाक़ की स्थिति पैदा हो ! और साथ ही सभी ने एक स्वर में यह बात दिल से स्वीकार की, कि वे अपने लाईफ पार्टनर को हमेशा खुश देखना चाहते हैं और उन्हें कोई तकलीफ नहीं देना चाहते हैं !

इसलिए हमारे आसपास में कोई कपल जिन में छोटे छोटे झगड़े होते रहते हों तो हम निश्चिंत रहें कि उनमें तलाक़ कभी होने नहीं होगा, और आप भी तलाक़ की सम्भावना से बचना चाहें, तो आपस में एक दूसरे से छोटे छोटे झगड़े प्रारम्भ करें !

कार्यक्रम के अन्त में सभी का आभार जिलाध्यक्ष डॉ चेतना जागेटिया ने व्यक्त किया !

Tags

Next Story