सफाई के अभाव में गौवंश खा रहे थैलियां, कचरा प्रबंधन की मांग

By - भारत हलचल |21 Sept 2024 7:06 PM IST
गुरला (बद्री लाल माली) । रायपुर नगर पालिका की अनदेखी से कचरा इकट्ठा होता है। जिससे गाये पॉलिथीन खाकर मर रही हैं लेकिन रायपुर नगर पालिका बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही है। लोगो का कहना है की रायपुर के अंदर मेला भरा जा रहा है उसके अंदर कम से कम 10 से 15 लख रुपए की लागत लगेगी लेकिन रायपुर नगर पालिका ₹10000 की तारबंदी नहीं करवा रही है। अगर यहां पर तारबंदी करवा दे तो गाय एवं पशु पॉलिथीन कचरा खाकर मरे नहीं।
Next Story
