सत्यम कॉम्प्लेक्स के पास कचरा नहीं उठने से गोमाताएं खा रहीं पॉलीथिन
X
By - मदन लाल वैष्णव |11 Sept 2025 6:48 PM IST
भीलवाड़ा। नगर निगम की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। सत्यम कॉम्प्लेक्स, गायत्री आश्रम क्षेत्र में लंबे समय से कचरा स्टेंट से कचरा नहीं उठाया गया है, जिसके चलते वहां गंदगी का अंबार लग गया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, निगम को कई बार शिकायत दी जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। हालात ऐसे हैं कि कचरे में पड़ी पॉलीथिन और अन्य हानिकारक सामग्री को गोमाताएं खा रही हैं, जिससे उनके स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है।
इस लापरवाही से जहां एक ओर स्वच्छता अभियान की पोल खुल रही है, वहीं दूसरी ओर पशु कल्याण के प्रति भी प्रशासन की उदासीनता साफ दिखाई दे रही है।
स्थानीय नागरिकों ने नगर निगम से मांग की है कि क्षेत्र से तुरंत कचरा हटवाया जाए और वहां नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि गोमाताओं और आमजन की सुरक्षा बनी रहे।
Tags
Next Story
