गोवंश को दुर्घटना से बचने के लिए लगाये रेडियम बेल्ट

गोवंश को दुर्घटना से बचने के लिए लगाये रेडियम बेल्ट
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे के निकटवर्ती कांदा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर वीर तेजा गौ रक्षा दल टीम एवं श्री हरि धाम विकास संस्थान समिति कांदा के द्वारा गोवंश को दुर्घटना से बचने के लिए रेडियम बेल्ट लगाए । ग्रामीण देवराज जागा ने बताया कि बारिश के मौसम में गोवंश सड़क व हाईवे पर बैठे रहते हैं जिस कारण आए दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं, गोवंश को दुर्घटना से बचाने के लिए वीर तेजा गौ रक्षा दल टीम व श्री हरी सेवा धाम विकास संस्थान समिति कांदा के द्वारा नेशनल हाईवे 758 पर 9 मिल चौराहा, कांदा रोड सहित गांव के मुख्य जगह पर गोवंशों के गालों में रेडियम बेल्ट लगाए गए, इस दौरान पवन कुमार, दीपक कुमार, किशनलाल आदि कई युवा मौजूद रहे ।।

Next Story