बाल दिवस पर नवजात शिशुओं को किए पालने वितरित

X
By - vijay |14 Nov 2025 6:41 PM IST
भीलवाडा। बाल दिवस के उपलक्ष्य में आरम्भ सेवा संस्थान द्वारा जनसेवा की एक सराहनीय पहल की गई। संस्थान के सदस्यों ने जिला बाल सुधार गृह एवं जिला शिशु पालन गृह पहुंचकर वहां निवासरत नवजात शिशुओं को पालने वितरित किए। इस सेवा कार्यक्रम का नेतृत्व संस्था अध्यक्ष विशाल खंडेलवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के सदस्यों सुमित, अंकित कच्छावा ने सक्रिय रूप से भाग लिया। साथ ही जिला बाल सुधार गृह अधीक्षक गौरव सारस्वत की उपस्थिति में वितरण कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर सभी ने कहा कि बाल दिवस बच्चों के अधिकार, सुरक्षा और उज्ज्वल भविष्य के संकल्प का प्रतीक है, और ऐसे सेवा कार्य समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं। आरम्भ सेवा संस्थान द्वारा किए गए इस मानव सेवा कार्य की सभी ने सराहना की।
Next Story
